परिचय :- “नराकास” का गठन –
राजभाषा विभाग, गृहमंत्रालय के दिनांक 22.11.1976 के का.ज्ञा.सं. 1/14011/12/76-रा.भा.(का-1) के अनुसार देश के उन सभी नगरों में जहां केंद्रीय सरकार के 10 या इससे अधिक कार्यालय हों, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों का गठन किया जा सकता है | समिति का गठन राजभाषा विभाग के क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालयों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर भारत सरकार के सचिव (राजभाषा) की अनुमति से किया जाता है |
उद्देश्य : केंद्रीय सरकार के देश भर में फैले हुए कार्यालयों/उपक्रमों/बैंकों आदि में राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने और राजभाषा नीति के कार्यान्वीयन के मार्ग में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए एक संयुक्त मंच की आवश्यककता महसूस की गई ताकि वे मिल बैठकर सभी कार्यालय/उपक्रम/बैंक आदि चर्चा कर सकें । फलत: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों के गठन का निर्णय लिया गया । इन समितियों के गठन का प्रमुख उद्देश्य। केंद्रीय सरकार के कार्यालयों/उपक्रमों/बैंकों आदि में राजभाषा नीति के कार्यान्वयन की समीक्षा करना, इसे बढ़ावा देना और इसके मार्ग में आई कठिनाइयों को दूर करना है ।
![]() |
प्रो. चन्द्र चारू त्रिपाठी अध्यक्ष ई मेल: director@nitttrbpl.ac.in टेलीफ़ोन 0755-2661216 एन.आई.टी.टी.टी.आर, भोपाल |
![]() |
भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, भोपाल हरीश सिंह चौहान कार्यालयाध्यक्ष मोबाइल नम्बर: 91-9630159342 ई मेल: ddimplbho-mp@nic.in फैक्स:0755-2553149 |
![]() |
शोभा लेखवानी सदस्य सचिव ई मेल: narakasbpl01@gmail.com मोबाईल नम्बर: 91-9827311930 एन.आई.टी.टी.टी.आर, भोपाल |